अररिया. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार पटना विनायक मिश्रा के निदेशानुसार शुक्रवार को सभी कार्यालयों व विद्यालयों में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण राज्य व जिले में आज वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को उक्त गायन प्रातः 10 बजे किया गया. इससे संबंधित डीएम व डीइओ, डीपीओ एमडीएम अररिया द्वारा भी अररिया जिले के सभी कार्यालयों व विद्यालयों में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन का आयोजन कर उसका फोटो व वीडियो संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अनुपालन में आज जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय अररिया में वंदे मातरम् कार्यक्रम के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया. जिसमें डीपीओ रोहित कुमार चैरसिया, सरोज कुमार तिवारी, राजन कुमार, चंदन कुमार दास, पप्पू कुमार यादव, रंधीर कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

