पलासी. पुलिस ने सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कलियागंज वार्ड 09 के आवास परिसर में छापेमारी कर 04 बोतल नेपाली शराब के साथ अमित कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्या मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी अमित कुमार साह से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————— चार ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी अभियान के दौरान कलियागंज के समीप 04 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पुअनि रौशन कुमार सिंह ने गश्ती के दौरान देखा कि कलियागंज के समीप तीन व्यक्ति आपस में कुछ लेन देन कर रहा था. पुलिस बल को देखकर तीनों युवक भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से एक युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर 04 ग्राम स्मैक व 5 हजार 740 रुपये बरामद हुआ है. मौके पर अख्तर आलम गांव धपड़ी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

