पलासी. पुलिस ने सोमवार की देर संध्या को हसनपुर चौक स्थित वाहन जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से एक लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विद्यानंद साह गांव सोहागपुर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————- मोबाइल चोर गिरफ्तार पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेनी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की देर संध्या एक मोबाइल चोर को पकड़कर पलासी पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पीड़ित बबलू मांझी ने पलासी थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपित नीतीश कुमार मांझी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————– दो वारंटी व दो अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान दो वारंटी व दो अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में ताहा अनवर गांव मोहनियां, मो मुस्तफा गांव दिघली व अप्राथमिक अभियुक्त हिमकत बहादुर विशफ्र नेपाल व रोहित कुमार गांव कलियागंज शामिल हैं. चारों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

