बथनाहा. बथनाहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के नामजद आरोपित टुनटुन मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपित पर धीरज कुमार झा नामक व्यक्ति पर तलवार से हमला करने का आरोप है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार की शाम को बथनाहा थाना क्षेत्र के बघुआ गांव से की गयी. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार साहू ने बताया कि यह मामला रिंकी देवी पति धीरज कुमार झा गांव बराटपुर ने दर्ज कराया है. आवेदन में रिंकी देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 4 बजे उनके पति धीरज कुमार झा बघुआ दुर्गा स्थान पर प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. विसर्जन के बाद जब वे प्रतिमा को जल प्रवाह करने जा रहे थे, तब सैनिक रोड स्थित कलवट के पास टुनटुन मंडल ने तलवार से उन पर हमला कर दिया. टुनटुन मंडल ने धीरज कुमार झा के गले व सर पर तलवार से कई वार किया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. जुलूस में शामिल ग्रामीणों ने धीरज कुमार झा को बचाया व उन्हें फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रिंकी देवी ने आवेदन में बताया कि कुछ दिन पहले बघुआ मंदिर में आरती के दौरान उनके पति व टुनटुन मंडल के बीच कहासुनी हुई थी. उसी दिन से टुनटुन मंडल धीरज कुमार झा को जान से मारने की धमकी दे रहा था. आरोपी टुनटुन मंडल से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

