मुंगेर.
नगर निगम की ओर से संचालित तीनों रैन बसेरा का नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने शुक्रवार की शाम निरीक्षण किया. उन्होंने जहां वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं केयर टेकर को वहां रात गुराजने आने वाले राहगीरों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त शहर के बस स्टैंड, गोयनका धर्मशाला और अरगड़ा रोड स्थित रैन बसेरा पहुंचे. जहां केयर टेकर ने रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया. उन्हें बताया कि हर दिन 5 से 10 लोग यहां रात गुजारने पहुंच रहे हैं. जिन्हें रहने की उत्तम व्यवस्था प्रदान की जा रही है. उन्होंने सिटी मिशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रैन बसेरा में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल उसकी जानकारी दें. ताकि उन समस्याओं को समय पर दूर किया जा सके. मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिंटू कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

