10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर साल सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा सांसद का जन्मदिन

केक काट कर दी सांसद को बधाई

सांसद प्रदीप कुमार सिंह के जन्मदिन पर अररिया से लेकर वृंदावन तक बांटे गये कंबल, फल व फुड पैकेट

अररिया. अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन को सेवा, संवेदना व सामाजिक दायित्व के रूप में मनाते हुए जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके अत्यंत शुभचिंतकों द्वारा श्रीधाम वृंदावन में केक काटकर मंदिर में मौजूद गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस पुण्य कार्य के लिए सांसद श्री सिंह ने सभी शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया. अररिया स्थित आवास पर साथी कार्यकर्ताओं द्वारा केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी गयी. वहीं देर रात अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन परिसर में राहगीरों व जरूरतमंदों के बीच कंबल (वस्त्रदान) कर जन्मदिन की खुशी साझा की गयी. इस पावन अवसर पर सांसद श्री सिंह ने मां काली के अनन्य भक्त, गुरुदेव नानू बाबा के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. दिन भर आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाते हुए इस विशेष दिन को और भी यादगार बनाया, जिसके लिए सांसद ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. जन्मदिन के खास मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें नरपतगंज विधायक देवेंती यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया. इसके तहत अररिया स्थित आवास व जिला सदर अस्पताल, अररिया में मरीजों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जनता का स्नेह, आशीर्वाद व सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है. 50

सिकटी में धूमधाम से मनाया गया सांसद का जन्मदिन

सिकटी. अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के जन्म दिवस पर सिकटी व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास के निवास मसुंडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केक काटकर शुभकामना दी गयी. मौके पर हीं जरूरतमंदों के बीच कंबल व वस्त्र आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर सांसद रेल प्रतिनिधि राजा मिश्रा, विकास साह, दयानंद मंडल, मनोज मंडल, बबन झा, हरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, भवेश राय, कुमोद झा, हरेंद्र नारायण सिंह, गणेश शंकर राय सहित सिकटी के तमाम पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर अपने संबोधन में विधायक विजय कुमार मंडल ने सांसद को दीर्घायु की कामना की. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सबसे पहले आयोजक योगेंद्र विश्वास को धन्यवाद दिया व सिकटी, बरदाहा मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, कुमोद झा सहित भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. इस अवसर कई जगह लोगों को वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया.पूरे जिले मे इस तरह लोगों की सेवा करने का अवसर मिला.विधानसभा मे सिकटी मे पुनः विधायक विजय मंडल को बनाए इसके लिए धन्यवाद देते हैं.49

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel