20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त समाज को लेकर की बैठक

नशेड़ियो की सूचना पुलिस को देने पर बनी सहमति

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के भोरहा स्थित प्रावि भोरहा में तीन पंचायत लक्ष्मीपुर, कमलदाहा व शरणपुर पंचायत की समाज को नशामुक्त करने, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने सहित अन्य आवश्यक सामाजिक सुधार को लेकर बैठक आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मीपुर पंचायत के सरपंच रामजी सदा ने की. बैठक में समाज में नशे का कारोबार कर रहे कारोबारी की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाने, देर संध्या गांव में बने सार्वजनिक स्थलों, सरकारी विद्यालय, सामुदायिक भवन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह मजमा बना कर नशा करने या फिर हंगामा करने वालों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अंकुश लगाने, नशे के कारोबारी को सामाजिक स्तर से चिन्हित करते हुए इसकी जानकारी संबंधित थाना को देने आदि का प्रस्ताव लिया गया है. मौके पर कमलदाहा मुखिया मो फिरोज आलम, शरणपुर पंचायत के सरपंच श्यामदेव मंडल, भोला प्रसाद सिंह, कृत्यानंद विश्वास, कमलकिशोर सिंह, उमेश विश्वास, तारणेश्वर सिंह, संजय मंडल, विनय सिंह, कमलानंद मंडल, रामचंद्र मंडल, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रतिनिधि संजीत सिंह, बिरेंद्र मंडल, प्रणव साह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel