अररिया. जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान तिथि से एक दिन पूर्व व मतदान तिथि के दिन मतदान कर्मी व पुलिस बलों को मतदान केंद्रों पर मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया व सहायकों के माध्यम से निर्धारित दर पर नकद भुगतान कर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने इसे लेकर जरूरी आदेश निर्गत करते हुए भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दरों का निर्धारण किया गया है. इसके मुताबिक मतदान कर्मी व पुलिस बलों को दिन व रात का खाना 80 रुपये प्रति प्लेट, नाश्ता 60 रुपये प्रति प्लेट, चाय प्रति कप 10 रुपये की दर निर्धारित की गयी है. इसके लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री की खरीद आवश्यकता अनुसार रसोइया द्वारा किया जायेगा. सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को मतदान कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करने के लिए कहा गया है. रसोइया व सहायक प्रखंड साधन सेवी का नाम व मोबाइल नंबर की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालय व विद्यालय के अतिरिक्त स्थित मतदान केंद्रों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. डीइओ व एमडीएम डीपीओ को इस कार्य योजना का सफलता पूर्वक संचालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

