9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप सिंह को भारी मतों से जिताइये : सीएम

मुख्यमंत्री ने किया सभा को संबोधित

रानीगंज. सोमवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित प्लस टू लालजी उच्च विद्यालय में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग बिहार में 40 में 40 सीट जीत रहे हैं व इस बार 400 सीट लायेंगे और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज से 15 वर्ष पहले कुछ था क्या ? हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, बिजली, नल का जल, शौचालय हर तरह का विकास किया है. हमने 08 हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी है, मदरसा के शिक्षकों को सरकारी किया है. काफी विकास किये हैं. केंद्र सरकार का भी सहयोग रहा है. 2020 के बाद हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दिया है.

गड़बड़ कर रहे थे इसलिए हम हट गये

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन साथ रहे, गड़बड़ कर रहे थे इसलिए हमने उनको छोड़ दिया. वह लोगों के लिए कुछ किये हैं क्या, सिर्फ अपने बेटा-बेटी पत्नी को बनाते हैं. देखिये हमारे परिवार में कोई है. हम काफी विकास किये हैं, इसको याद रखिये व प्रदीप सिंह को वोट देकर जिताईये जो कमी है सब को ठीक किया जायेगा.

15 वर्ष पूर्व क्या ऐसी हीं सड़कें थीं

सीएम नीतीश कुमार के जनसभा में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 15 साल पहले बिहार में सड़क की क्या स्थिति थी. लोगों को चलने में कितनी कठिनाई होती थी. पिछले पंद्रह साल में बिहार का काफी विकास हुआ है. आपलोग फूल छाप को वोट देकर जिताइये तब और तेज गति से विकास होगा. सभा को पूर्व मंत्री विजय मंडल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, विद्यासागर केशरी,आलोक भगत ,आशीष पटेल, आदित्य नारायण झा आदि ने संबोधित किया. वहीं जनसभा को सफल बनाने में विधायक अचमीत ऋषिदेव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, रितेश ठाकुर, मनीष मेहता,आदिल मुख्तार,नूरुद्दीन खान,संजय यादव,आलोक भगत,अनुज प्रधान,मिथिलेश ऋषिदेव आदि कई नेता मुस्तैद दिखे.

वे लोग अपने परिवार को देखते हैं, मेरे लिए पूरा बिहार ही परिवार है: सीएम

रानीगंज प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर मंत्री विजय चौधरी के साथ कई लोग मौजूद रहे. चिलचिलाती धूप में सैकड़ो की संख्या में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुनने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री बिना नाम लिए ही लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार हीं मेरा परिवार है. न मैंने अपने परिवार को आगे बढ़ाया व ना हीं प्रधानमंत्री जी ने अपने परिवार को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जब वह जेल गये थे तो अपनी पत्नी को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी परिवार वाद को आगे बढ़ा रही है. पहले बेटा,अब बेटी. आगे कौन आयेगा पता नहीं.

मुख्यमंत्री बोले-हमने मदरसों को मान्यता दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुसलमानों के लिए लोग सिर्फ बोलते हैं, हमने किया है. मैंने जो किया वो भूलना मत,आप लोगों के लिए बहुत सारा काम किया है,आगे भी करेंगे. सीएम ने कहा हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी की. मदरसों को इन लोगों ने मान्यता नहीं दिलाई. हमारी सरकार ने आपके मदरसों को मान्यता दी. सरकारी शिक्षकों के बराबर मदरसे के शिक्षकों का सैलरी दी. इन लोगों ने किसी को नौकरी नहीं दी. हमने सब करवाया है. अब सब गिनवा रहे हैं.

चुनाव संचालन के लिए दो विधानसभा में खुला एनडीए कार्यालय

अररिया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव संचालन के लिए रानीगंज व फारबिसगंज मुख्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यालय का उद्घाटन किया. अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काट कर रानीगंज व फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत चुनाव संचालन के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं कार्यालय उद्घाटन के बाद जिलाध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व सांगठनिक पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उमंग व जोश के साथ मतदाताओं से मुलाकात कर उन तक पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों को पहुंचाने व उनके प्रणाम के निवेदन को भी पहुंचाने का निर्देश दिया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, रानीगंज विधानसभा विस्तारक आलोक भगत, मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सुमन समेत एनडीए गठबंधन के रानीगंज व फारबिसगंज विधानसभा के तमाम पदाधिकारी व एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें