13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में ट्रांसजेंडरों को दी विधिक जानकारी

नशे के दुष्परिणाम से कराया अवगत

अररिया. जिला मुख्यालय के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 विषहरी मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के निर्देश पर किया गया. शिविर की अध्यक्षता करते हुए डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता जयकुमार यादव ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के योजना, अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर व्यक्ति, उनके पुनर्वास व न्याय प्रदान करने के लिए सितारा योजना-2023, नालसा (संवाद) योजना 2025, जमीनी स्तर पर जानकारी व पारदर्शिता पहल के लिए न्याय, नशा जैसे-स्नैक, शराब व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी. साथ ही उपस्थित लोगों को 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को सुलह-समझौते के आधार पर खत्म कराने की अपील की गयी. इसके अलावा मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार पर जागरूकता व हर बहिष्कृत मतदाताओं की समय पर अपील के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर अधिकार मित्र-पीएलवी कुमोद कुमार पासवान, सरिता कुमारी (विकास मित्र), निशा किन्नर, ममता किन्नर, मुन्नी देवी, रेखा, संगीता देवी, हसीन, मो. मेराज, भुर किन्नर, मीरा देवी, दीपक कंजर, आशीष कुमार, धीरेंद्र कुमार, हरेराम पासवान, दिलीप ऋषिदेव, मुसहरू दास, रमेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel