अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम मैदान में आयोजित सीनियर वर्ग 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन के मैच में किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी ने प्रशांत क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 121 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 29.5 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाये. इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब की टीम किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी के घातक गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी व महज 14.1 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सुमित मिश्रा व गौरव देव ने 4-4 विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया. जबकि लक्ष्य को 02 विकेट मिले. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर में अनामी शंकर व अश्वनी कुमार शामिल थे. वहीं मैच का स्कोरिंग अंकित कुमार ने किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी व सदस्य में राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, अमित सेनगुप्ता, राजू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

