परवाहा. गुरुवार को रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित एक घर से चोरों ने ग्रिल काट कर नकदी सहित लाखों रुपये के कीमती जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी धर्मबीर कुमार सिंह ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित धर्मवीर कुमार सिंह ने आवेदन में कहा कि वह गुरुवार की सुबह मां का इलाज कराने पूर्णिया गये हुए थे. जब पूर्णिया से घर लौटे तो आगे से दरवाजा लॉक था. पीछे से खिड़की का ग्रिल खुला था. गोदरेज में रखे 47 सौ रुपये नकद, सोना-चांदी का हार, नकमुन्नी, टीका, पायल अन्य जेवरात गायब थे. अज्ञात चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक रुपये की जेवरात चोरी कर फरार हो गया. रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

