भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर फुटानी चौक से बघुआ टोला होते हुए गजबी गांव तक निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क निर्माण कार्य को जांच होने तक रोक दिया. प्रदर्शन कर रहे आशीष सिंह सोलंकी, श्रवण कुमार, विपिन सिंह, अनिल सिंह, बबलू कुंवर, बिंदेश्वरी सिंह, शंकर सिंह, प्रभु ऋषिदेव, शंकर ऋषिदेव, सुबोध ऋषिदेव, सीता देवी, फूलों देवी, राधा देवी, मानसी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. उन्होंने बताया कि लगभग 05 किलोमीटर लंबी जर्जर हो चुकी सड़क का विगत आठ माह पहले टेंडर जारी किया गया था. जिस संवेदक को इस सड़क के निर्माण का ठेका मिला है. उसके द्वारा 08 महीने बाद इधर निर्माण कर शुरू करवाया गया है. लेकिन संवेदक के द्वारा आनंन-फानन में प्रकरण के विपरीत कार्य का संपादन करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोला के पास आरसीसी पुलिया के दोनों ओर की एप्रोच सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त था. उस स्थान पर गिट्टी व मेटल दिया जाना चाहिए था. पुराना सड़क को ही उखाड़ कर वहां पर लीपापोती कर दिया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं विभाग के अभियंता राजन कुमार ने बताया कि शंकरपुर फुटानी चौक से गजवी गांव तक सड़क का निर्माण दो चरणों में टेंडर किया गया है. गजवी साउथ गांव तक करीब 03 किलोमीटर हिस्से का टेंडर 06 माह पूर्व हुआ था. उस पर निर्माण कार्य जारी है. वहीं लगभग 1400 मीटर लंबी शेष सड़क के लिए हाल ही में टेंडर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल की जांच कराई जाएगी व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

