फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र में परमान नदी का कहर जारी है. बुधवार को अंचल निरीक्षक दशरथ कुमार, राजस्व कर्मचारी अनिश कुमार ने प्रखंड के पूर्वी इलाकों के विभिन्न पंचायत के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुखिया, समिति सदस्य आदि मौजूद थे. परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से फसलों को नुकसान हुआ है. अधिकांश इलाकों में स्थिति सामान्य है. घर आंगन से पानी उतरने लगा है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने राजस्व कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से कहा बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई, कीटाणुनाशक छिड़काव व आवश्यक सहायता कार्य तेजी से पूरे करें. साथ ही बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन शीघ्र रिपोर्ट करने को कहा. अंचल निरीक्षक ने बताया कि आपात परिस्थिति में स्थानीय प्रशासन तत्पर है. उन्होंने कहा क्षति का आकलन किया जा रहा है व जल्द ही रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

