सिकटी. महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि 04 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विद्यालय, समुदाय व प्रखंड स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. प्रथम दिन विद्यालय में भाषा वृक्ष व भाषा विरासत दीवाल की प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया. जिसमें शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन 11 दिसंबर तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

