अररिया. जिला अररिया में कार्यरत 6089 रसोइयों व सहायक रसोइयों को एक अगस्त से बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. यह राशि उनके बैंक खातों में 3300 रुपये प्रति माह की दर से भेजी गयी है. पहले 1650 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे. डीपीओ एमडीएम रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार एक अगस्त से नये दर से जिला में कार्यरत सभी रसोइयाें का भुगतान किया जाना था. जिसे कर दिया गया है. वहीं सरोज कुमार तिवारी जिला समन्वयक ने जिला के सभी साधन सेवी का आभार प्रकट करते हुए बताया की समय पर कार्य पूर्ण हुआ इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आगे भी जिला को अग्रिम भूमिका में रखने के लिए इसी तरह का सहयोग करते रहेंगे. लेखापाल राजन कुमार ने भी बताया कि रसोइयों को राज्य भत्ता के रूप में सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 1650 रुपये प्रतिमाह की राशि में 1650 रुपये की अतिरिक्त वृद्धि की गयी है. राज्य भत्ता की राशि 2300 रुपये किये जाने के बाद कुल मानदेय 3300 रुपये हो गया है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुश जाफर रहमानी व प्रशांत कुमार ने मासिक मानदेय दुगुना किये जाने पर विनायक मिश्रा निदेशक एमडीएम बिहार सरकार के साथ अपर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी धन्यवाद व समय से भुगतान करने के लिए जिला कार्यालय एमडीएम अररिया के सभी कार्यालय कर्मी का आभार प्रकट करते हुए उनके कार्यों की सराहना की. सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस बढ़े हुए मानदेय के भुगतान से जिले के सभी रसोइया में खुशी की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

