फारबिसगंज. अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पद स्थापित होमगार्ड के जवान गोपाल प्रसाद मंडल के सेवा से सेवानिवृत होने पर बुधवार को अनुमंडलीय परिसर में स्थित एसडीओ के कार्यालय कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने सेवानिवृत हुए होम गार्ड जवान गोपाल प्रसाद मंडल को अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी. बताया जाता है कि उक्त होम गार्ड जवान प्रखंड के मझुआ गांव का निवासी है. एसडीओ के हाउस गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

