27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग को मिले चार नये एंबुलेंस

अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

Audio Book

ऑडियो सुनें

अब मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना होगा आसान प्रतिनिधि, अररिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व इसे सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग को 04 नये एंबुलेंस उपलब्ध कराये गये हैं. इससे एक तरफ जहां जिले में एंबुलेंस के कमी की समस्या दूर होगी. वहीं मरीजों को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध हो सकेगा. आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों की जान बचाने में मददगार होगा. गौरतलब है कि जिले में पूर्व से कुल 16 एंबुलेंस क्रियाशील हैं. जो विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात हैं. राज्य सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को 04 नये एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाने के बाद जिले में कुल एंबुलेंस की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है. इससे जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगी. जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जिले में पूर्व से 16 एंबुलेंस क्रियाशील हैं. विभाग से चार नये एंबुलेंस प्राप्त होने के बाद इसकी संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व से सदर अस्पताल में 04, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में 03, नरपतगंज सीएचसी में 02, रेफरल अस्पताल जोकीहाट में 02 सहित रेफरल अस्पताल रानीगंज में 01, सीएचसी भरगामा में 01, सीएचसी पलासी में 01, पीएचसी कुर्साकांटा व सीएचसी सिकटी में 01-01 एंबुलेंस क्रियाशील हैं. नये एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाने के बाद सदर अस्पताल में एंबुलेंस की संख्या बढ़ कर 05 हो गयी है. वहीं सीएचसी रानीगंज, सीएचसी भरगामा, रेफरल अस्पताल रानीगंज में 02-02 एंबुलेंस व रेफरल अस्पताल जोकीहाट में एंबुलेंस की संख्या बढ़ कर 03 हो गयी है. जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि विभाग से प्राप्त 04 नये एंबुलेंस को जरूरत व प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जिले के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों पर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, आकस्मिक दुर्घटना के शिकार मरीज सहित गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ससमय इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में प्रमुखता के साथ एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल, भरगामा सीएचससी, रानीगंज सीएचसी व जोकीहाट रेफरल अस्पताल में एक-एक नये एंबुलेंस तैनात किये गये हैं. ताकि मरीजों को ससमय इसकी सेवा उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel