12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली को लेकर सड़क जाम में आधा दर्जन ग्रामीण भी जख्मी

राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर बिजली को लेकर सड़क जाम छुडाने पहुंची पुलिस के साथ झड़प में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये.

प्रतिनिधि, भरगामा. राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर बिजली को लेकर सड़क जाम छुडाने पहुंची पुलिस के साथ झड़प में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. बताया गया कि ग्रामीण व पुलिस से बातचीत के क्रम में धक्का मुक्की हो गयी. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर गिरने से ग्रामीण घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन बिना शर्त जाम खुलवाने का दबाव बना रहे थे. जिसपर ग्रामीण अपने जिद पर अड़े रहे. इसे लेकर धक्का मुक्की हुई व पुलिस बल ने अंधाधुंध लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. जिसमे ग्रामीण घायल हुए. बिजली नहीं रहने से नाराज लोगों ने की प्रवेश द्वार पर तालाबंदी परवाहा (अररिया). रानीगंज नगर पंचायत में सोमवार की रात्रि बिजली नहीं रहने से नाराज लोगों ने पावर ग्रिड पहुंचकर पावरग्रिड में ताला जड़कर नाराजगी जतायी है. मंगलवार को ताला जड़ने पहुंचे रानीगंज नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज पासवान, सुमन झा, टिंकू पासवान, गुडू मंडल आदि ने बताया कि सोमवार की रात रानीगंज टाउन फीडर में बिजली थी. बिस्टोरिया में तार जल जाने के कारण बिजली नहीं थी. इस कारण बिस्टोरिया के कुछ लोग रात में पावरग्रिड पहुंच कर जबरन रानीगंज टाउन का भी बिजली कटवा दिया. इससे नाराज रानीगंज नगर पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को पावरग्रिड पहुंचकर ताला जड़ दिया, कुछ देर समझाने -बुझाने के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला. इधर, रानीगंज के कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ देर के लिए ग्रामीणों के द्वारा ताला जड़ा गया था. बिजली की जो समस्या थी उसे बहुत हद तक दुरुस्त करा लिया गया है, जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा. लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने सिकटी स्थित बिजली आपूर्ति केंद्र पर किया विरोध प्रदर्शन सिकटी. प्रखंड क्षेत्र की बोकंतरी पंचायत के खस्सीखुआ के ग्रामीण विगत एक वर्ष से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान थे, नाराज ग्रामीण एक जुट होते विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पहुंच कर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए, समस्या के जल्द से जल्द निदान के लिये कनीय अभियंता विमल कुमार साह से मिलना चाहा. वे अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे. उपभोक्तओं ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के माध्यम से कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर समस्या के निदान की गुहार लगायी है. मौके पर उपस्थित मनोज सिंह, हीरा देवी, विश्वेसर सादा, रूपचंद सादा, वीरेंद्र सादा, सुरेंद्र मंडल, संपतलाल मंडल, रामप्रसाद मंडल, दिनेश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मध्य में 63 केवी का एक ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है जिससे बोकंतरी पंचायत के वार्ड 03, 06 व 08 में बिजली की आपूर्ति होती है. इस ट्रांसफाॅर्मर की अधिकतम आपूर्ति क्षमता 150 से 200 उपभोक्ताओं की है. वर्तमान समय में 450 से अधिक उपभोक्ताओं को इससे जोड़ा गया है. क्षमता से अधिक उपभोक्ता होने के कारण लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से गुजरना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel