फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों व रेलवे के पदाधिकारियों का एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर अवस्थित स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा के कार्यालय कक्ष में उनके अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मौजूद स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने ना केवल फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के विभिन्न समस्याओं व यात्री सुविधाओं को बढ़ाये जाने को ले कर विस्तृत रूप से चर्चा किया बल्कि बैठक में मौजूद रेलवे के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यात्रियों के सुरक्षा व विधि व्यवस्था के संधारण को ले कर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पोस्ट का स्थापना कराये जाने के मांग किया. सलाहकार समिति सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य ध्रुव दास व दिलीप मेहता ने कहा कि फारबिसगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन है बावजूद इसके यहां यात्री सुरक्षा को ले कर जीआरपी के नहीं रहने से किसी प्रकार का कोई समस्या होने पर यात्रियों को जोगबनी जाना पड़ता है, इसलिए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पोस्ट का स्थापना किया जाना चाहिए .यही नहीं सदस्य दिलीप मेहता ने बैठक में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस, चितपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन के समय रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बाइक व सिटी रिक्शा सहित अन्य वाहनों को लगा कर जाम कर दिया जाता है.
वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव का उठा मामला
बैठक में मुख्य रूप से वंदे भारत ट्रेन का समय मे बदलाव कर सुबह 06 बजे जोगबनी से चलाये जाने व इसका रूट कटिहार वाया बरौनी के रास्ते किये जाने, जोगबनी- कटिहार रेल खंड का दोहरीकरण किये जाने, सुबह 10 बजे से 03 बजे के अंतराल में जोगबनी से कटिहार के किये एक नई ट्रेन चलाये जाने, जोगबनी- सिल्लीगुड़ी ट्रेन का परिचालन अररिया – गलगलिया के रास्ते कराये जाने, जोगबनी- कटिहार के बीच ईएमयू फास्ट ट्रेन चलाये जाने,जोगबनी दानापुर ट्रेन का समय मे बदलाव कर देर शाम में किये जाने की मांग की गयी. हालांकि बैठक में सदस्यों के सुझाव, विचार व मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद रेलवे के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व के बैठक के एजेंडा पर काम हुआ है. रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य रूप से सलाहकार समिति के सदस्यों में भाजपा नेता दिलीप मेहता, सुभाषचंद्र अग्रवाल, प्रदीप कनोजिया, विमल सिंह, पूर्व जिप सदस्य ध्रुव दास सहित अन्य के अलावा रेलवे के पदाधिकारियों में सीसीएमआइ राजा कुमार, स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, एसएससी जेई वर्क्स नवनीत कुमार पाठक, सीएस रविंद्र कुमार पासवान, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

