11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेमू पैसेंजर ट्रेन में ढोये जा रहे घास, यात्री परेशान

एक तरफ ट्रेनों में भीड़ की स्थिति यह है कि सामान्य बोगी में जगह नहीं मिलने पर रेल यात्री स्लीपर या दिव्यांग के आरक्षित कोच में यात्रा करने पर विवश हैं

जमालपुर. एक तरफ ट्रेनों में भीड़ की स्थिति यह है कि सामान्य बोगी में जगह नहीं मिलने पर रेल यात्री स्लीपर या दिव्यांग के आरक्षित कोच में यात्रा करने पर विवश हैं, तो दूसरी तरफ जमालपुर से रवाना होने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में घास का बोझ चढ़ाया जा रहा है. इसके कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री परेशान है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजर जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर देखने को मिला. जब जमालपुर- रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन पर घास का बोझा चढ़ाने की मारामारी शुरू हो गई. ट्रेन के रुकते ही रेल यात्री ट्रेन पकड़ने के जुगत में भिड़ गए तो दूसरी तरफ घास का बोझा चढाने के लिए गेट जाम कर दिया गया. इतना ही नहीं घास का बोझा डब्बे में चढ़कर उसे गेट पर ही रख दिया गया. जिसके कारण यात्रियों को चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई रेल यात्रियों ने बताया कि वे लोग दैनिक रेल यात्री हैं और इस ट्रेन से यात्रा करते हैं. प्रतिदिन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर डब्बे के मुंह पर ही घास का बोझा चढ़ा दिया जाता है. जिसके कारण रेल यात्रियों को उतारने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं चढ़ने वाले रेल यात्री भी घास का बोझा के कारण डब्बे में प्रवेश नहीं कर पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel