फारबिसगंज. अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात्रि में शहर के सदर रोड में स्थित एक मोबाइल दुकान व एक जनरल स्टोर की छत का चदरा काट कर दोनों दुकानों में नकद सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये के सामान चोरी कर ली. जनरल स्टोर के प्रोपराइटर पीड़ित दुकानदार बंगाली टोला वार्ड संख्या 23 निवासी गौरंग पाल उर्फ छोटू दा व मुस्कान मोबाइल सेंटर नामक दुकान के प्रोपराइटर पीड़ित दुकानदार दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 12 निवासी फैजान आलम ने बताया कि वे दोनों दुकानदार मंगलवार के रात्रि 09 बजे वे दुकान को बढ़ा कर घर चले गये. बुधवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान की छत का चदरा कटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है. दुकान में रखा नकद सहित सामान गायब हैं. मुस्कान मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर फैजान आलम ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में रखे कुछ नकद राशि के अलावा ग्राहकों के रिपेयरिंग के 16 पीस कीमती मोबाइल सहित अन्य समान एक लाख मूल्य की चोरी की. जबकि जनरल स्टोर के प्रोपराइटर ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान के गल्ला में रखे लगभग चार हजार रुपये नकद सहित लगभग 35 हजार रुपये के समान की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना के अनि अमित राज पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

