फारबिसगंज. आगामी 14 दिसंबर से लगातार पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पोलियो कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को पुरानी पीएचसी में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद पोलियो कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सीएचओ को पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, बीएचएम हाजी सइद उज्जमा, बीसीएम सरिता कुमारी, बीईई पंकज कुमार व डब्लूएचओ के सिकंदर कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में बताया गया कि पल्स पोलियो की खुराक कितने वर्ष तक के बच्चों को कैसे पिलाया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आगामी 14 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो का दवा बड़े ही सावधानी से पिलाना है. सोये हुए बच्चे को जगा कर उसे पोलियो की दवा पिलाना है. साथ ही यदि कोई बच्चा रो रहा हो तो जब वह चुप हो जाय तो उसे शांत करा कर दो बूंद पोलियो का दवा पिलायेंगे. दवा पिलाने के बाद बच्चे के हाथ पर मार्कर से मार्क कर देंगे व फार्मेट को भी भर लेंगे. प्रशिक्षण के दौरान बीइइ पंकज कुमार ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारा देश पोलियो मुक्त देश है. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में ये पहला मौका है. मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

