31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार

तस्कर की खोजबीन में भटक रही पुलिस

Audio Book

ऑडियो सुनें

एसपी के निर्देश पर टीम गठित, खोजबीन जारी फोटो:-23 a- फरार गांजा तस्कर मनीष कुमार. प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी व फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रविवार को कार के साथ 103 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे व्यवहार न्यायालय में फुलकाहा थाना पुलिस ने पेशी के लिए दोनों गांजा तस्कर को लाया था. जहां कोर्ट परिसर में पुलिस के हाथ से हथकड़ी निकालकर एक तस्कर फरार हो गया. फरार तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र का खैराचंदा निवासी मनीष कुमार पिता दीपक दरवे है. तस्कर के फरार होने के बाद व्यवहार न्यायालय के सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. लेकिन फरार गांजा तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सका. जिसकी खोजबीन जारी है. इधर मिली जानकारी अनुसार दोनों तस्करों को फुलकाहा थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार व सिपाही लाल बहादुर पासवान ने व्यवहार न्यायालय लाया था. इसी दौरान मौजूद फुलकाहा थाना पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर मनीष कुमार फरार हो गया. मालूम हो कि कोर्ट परिसर से पेशी के लिए लाये गये आरोपित के फरार होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व में भी कई बार पेशी के लिए लाये गये आरोपित फरार होने में सफल रहे हैं. घटना मामले में पुष्टि करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि हथकड़ी खोलकर एक तस्कर के फरार होने की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस ने दी है. जिसमें उनके निर्देश पर सदर एसडीपीओ रामपुकार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel