नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या 08 तोफिर तामगंज गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में आग लग गयी. अगलगी की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज थाना से पहुंचे अग्निशामक के द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. कपड़ा दुकान में रखे तीन लाख मूल्य के कपड़े जल गये. पीड़ित दुकानदार नरपतगंज थाना व सीओ को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. जानकारी अनुसार फरही पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी सच्चिदानंद यादव पिता चंदेश्वरी यादव घर के समीप कपड़ा का दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था. इसी बीच शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते 03 लाख मूल्य का कपड़ा जलकर राख हो गया. सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि दिये गये आवेदन की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

