20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचसी के भंडार कक्ष व कोल्ड चेन रूम में लगी आग

80 लाख के सामान जलकर नष्ट

अगलगी में दवा, डी फ्रीजर, वैक्सीन, ऐसी, फर्नीचर व सारे कागजात जल कर नष्ट

फारबिसगंज. शहर के रेफरल अस्पताल मोड़ के समीप स्थित पुरानी पीएचसी के परिसर में दवा भंडार कक्ष व कोल्ड चेन रूम में रविवार के अहले सुबह अचानक भीषण आग लग जाने से दवा भंडार कक्ष में रखे सारे दवा व कागजात व कोल्ड चेन रूम में रखे सारे डी फ्रीजर सहित अन्य मशीन व सारे वैक्सीन आदि जल गये. घटना के संदर्भ में बताया कि जाता है कि रविवार के अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे पीएचसी के परिसर में स्थित दवा भंडार कक्ष व कोल्ड चेन रूम के बिल्डिंग में अचानक लगी आग की तेज लपटे व धुंआ को देख कर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे व अग्निकांड की घटना की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक व प्रखंड कार्यालय में स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी तीन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घंटों परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका पता तो नही चल पाया है. लेकिन देर रात से रविवार के सुबह तक बादल के तेज गरज के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान घटित उक्त अगलगी को लेकर लोगों के बीच कई तरह तरह की चर्चा है. घटना स्थल पर मौजूद लोग आपस में चर्चा करते नजर आए की का जब शहर में बारिश के दौरान बादल के गरज के कारण बिजली कटी हुई थी तो आखिर आग कैसे लग गयी. घटनास्थल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस अगलगी में दवा भंडार कक्ष में रखा हुआ एक सारा दवा ,दो ऐसी, प्रिंटर, सारे कागजात, आधा दर्जन से अधिक पंखा, फर्नीचर आदि जल कर नष्ट हो गये. पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने बताया की प्रथम दृष्टया इस अगलगी में लगभग 70 से 80 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है.

सीएस ने अगलगी कांड का लिया जायजा

आग लगने की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह में अररिया के सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआइओ डॉ मोइज के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीएचसी प्रभारी से अगलगी कांड के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उन्हें कई दिशा निर्देश दिये. अगलगी में पीएचसी के कोल्ड चेन रूम में आग लग जाने व सारे डी फ्रीजर व वैक्सीन दवा आदि के जल जाने के कारण टीकाकरण बाधित नहीं हो इसको लेकर सीएस ने पीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि पीएचसी परिसर में ही तत्काल कोल्ड चेन बना कर टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से चलाएं. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोल्ड चेन को तत्काल चालू करने व टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएस के निर्देश पर अन्य प्रखंड के पीएचसी से डी फ्रीजर,आइएलआर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर बीएचएम हाजी सईद उज्जमा सहित पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel