जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के वार्ड संख्या 02 में शुक्रवार को एक मजबूर महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मालूम हो कि महिला का पति लंबे समय से अवैध संबंध में लिप्त था. इस कारण छोटी-छोटी सी बात पर पत्नी से अक्सर विवाद हो रहा था. घटना के दिन महिला ने पति की जेब से 500 रुपये निकालने पर पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी. मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से टूट चुकी महिला ने जिंदगी से हारकर गले में फंदा डालकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली. परिजन उसे गंभीर हालत में बागेश्वरी गांव के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये. जहां स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मायके में मातम छा गया. मृतका की कोई संतान नहीं थी. इस बात को लेकर भी पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था. दोषी पति पर कानूनी कार्रवाई के बदले शव दफनाने से पहले गांव में पंचायत बुलाई गयी. ग्रामीणों से इंसाफ की उम्मीद थी. लेकिन पंचायत ने पूरे मामले को घरेलू विवाद बताते हुए आरोपित पति पर महज ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया. चार दिन बाद भी अबतक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं होने से मामले की चर्चा चारों ओर हो रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले में यदि पुलिस स्वत: संज्ञान नहीं लेगी तो विवाहिता की हत्या होती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

