फारबिसगंज. एसपी अंजनी कुमार मंगलवार को फारबिसगंज पहुंच कर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यालय निरीक्षण के बाद एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल के सभी थाना के संधारित अभिलेखों का अवलोकन किया. इसके बाद एसडीपीओ सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, फारबिसगंज सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू, फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

