9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करें : डीएम

जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक

अररिया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम विनोद दूहन की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति व वसंत पंचमी के आयोजन को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान सभी आयोजनों की रूपरेखा, तैयारियों व आपसी समन्वय से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी 2026 को जिला स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन हाइस्कूल अररिया में किया जायेगा. इस अवसर पर जिले की उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत व विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल व प्रदर्शनी लगायी जायेगी. डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करें. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच व्यवस्था, अतिथि स्वागत, स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये. बैठक में आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर ध्वजारोहण, परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किये जाने की योजना पर चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध व समन्वय के साथ तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार, एसडीओ अररिया व फारबिसगंज, डीटीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय व तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel