15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया के डीईओ को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

मेघा दिवस पर आयोजित समारोह में पटना में दिया सम्मान

अररिया. अररिया के डीईओ संजय कुमार को बेहतर कार्य के लिए बिहार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने सम्मानित किया. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिन मेघा दिवस के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सौजन्य से पटना के ज्ञान भवन सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में डीईओ अररिया संजय कुमार को सम्मानित किया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री व विभागीय पदाधिकारी के द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में स्वच्छ, कदाचारमुक्त व सफल संचालन, उत्तर पुस्तिका में बार कोडिंग, करने के साथ साथ मूल्यांकन कार्य में महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया है. इस सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. अररिया के डीइओ संजय कुमार को पहले भी कई बार अपने बेहतर कार्य के लिए अलग-अलग सम्मान मिल चुका है. इस सम्मान से नवाजे जाने पर अररिया के शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है. जिला के विभिन्न शिक्षक संघ के नेता अब्दुल कुद्दूस, जाफर रहमानी, प्रशांत कुमार, मदरसा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मौलाना शाहिद आदिल कासमी, नरसिंहनाथ मंडल, एचएम राजनंदन पौद्दार, डीपीओ राशिद नवाज, रोहित कुमार चौरसिया, प्रज्ञा श्री व सभी बीइओ ने डीइओ संजय कुमार को बधाई दी है. मालूम हो कि जिला में बतौर डीईओ के रूप में जबसे संजय कुमार आए है जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel