13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम का डीआरएम ने लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

फारबिसगंज. एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरह रेलवे के अन्य कनीय अधिकारियों गुरुवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर 15 सितंबर को फारबिसगंज में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम प्लेटफार्म संख्या 01 का जायजा लिया. इस मौके पर डीआरएम ने मौजूद रेलवे के कनीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने मौजूद स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा को निर्देश दिया कि वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान यात्रियों के सुविधाओं व कार्यक्रम स्थल सहित स्टेशन परिसर में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे. ध्यान रखेंगे कि कोई ट्रेन बाधित नहीं हो. सारी ट्रेन अपने नियत समय पर ही चले, सभी रेलवे संपार फाटक पर अतिरिक्त गेट मैन व स्टेशन पर अतिरिक्त स्टेशन मास्टर प्रतिनियुक्त रहेंगे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल व स्टेशन प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने सहित अन्य कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. डीआरएम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण करेंगे. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भी उक्त ट्रेन के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 06 दिन चलेंगे. आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर इस क्षेत्र के रेल यात्रियों की चिरलंबित मांग जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस व जोगबनी से ही तमिलनाडु के ईरोड के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाये जाने के उद्घाटन की औपचारिकता को पूरा किया जायेगा. मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह, सीनियर डीइएन संदीप कुमार, सीनियर कटिहार विवेक कुमार,वरीय मंडल संरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह,वरीय मंडल परिचालन पदाधिकारी अजितेश दास, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश रोशन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel