10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवे पर 324 लीटर विदेशी शराब लदा वाहन सहित चालक गिरफ्तार

जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगाल से आ रहा विदेशी शराब लदा पिकअप वैन व एक चालक को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

अररिया शहर में डिलीवरी देने जा रहे तस्कर के नाम का हुआ है खुलासा जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगाल से आ रहा विदेशी शराब लदा पिकअप वैन व एक चालक को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने बताया कि शराब अररिया शहर में किसी हाफिज तौफीक उर्फ तौफिक अनवर नामक तस्कर को डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस तस्कर का नाम गिरफ्तार चालक से मिले मोबाइल नंबर से पता कर सकी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इनपुट मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा एक वाहन हाइवे 327 ई से जोकीहाट के रास्ते अररिया डिलीवरी देने जा रही है. सब इंसपेक्टर अनिल यादव व सशस्त्र बल के जवानों को जहानपुर चौक के निकट वाहन चेकिंग के लिये लगाया गया. जैसे ही वाहन जहानपुर चौक पहुंची कि रोकने का चालक को इशारा किया. पुलिस देखते ही चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. जवानों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. छानबीन की गयी तो वाहन के निचले सतह पर बने तहखाने में छिपाकर रखा विदेशी शराब पाया गया. शराब लदे वाहन को थाना लाकर जब्त शराब की गिनती की गयी तो 36 कार्टून में कुल 324 लीटर विदेशी शराब पाया गया. गिरफ्तार चालक ने अपना नाम उत्तम मंडल, पिता नारायण मंडल, घर विधान पल्ली, वार्ड 10, थाना दालकोला, जिला उत्तरी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया. पुलिस पूछताछ में बताया कि विदेशी शराब डिलीवरी देने अररिया जा रहा था. चालक ने पुलिस को अररिया शहर के तस्कर का मोबाइल नंबर दिया है. जिससे चालक को शराब तस्कर से समय-समय पर बात हो रही थी. जिसका नाम हाफिज तौफीक है. पुलिस मोबाइल नंबर 7321025094 को खंगाला तो तौफीक उर्फ हाफीज तौफीक उर्फ तौफीक अनवर की पहचान हुई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस चालक उत्तम मंडल, तस्कर तौफीक व वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज करने में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel