फारबिसगंज. प्रखंड के ढोलबज्जा में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गयी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद्र ऋषिदेव ने की. इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद्र ऋषिदेव ने कहा डॉ मनमोहन सिंह ने देश को मजबूत अर्थव्यवस्था, सामाजिक न्याय व लोकतांत्रिक मूल्यों की दिशा दी. आज जब सत्ता सच्चाई से भाग रही है, तब कांग्रेस उनके विचारों व नीतियों के साथ देश के आम लोगों की आवाज बनकर खड़ी है. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बरकत अली, असलम सेफ, मो. मुबारक हुसैन, सलामुद्दीन, मो सदाम, वासुदेव मंडल, गयानंद ऋषिदेव, आजाद अंसारी, साकिब राजा, मो जफिल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

