फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद् ने बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कवि डॉ हरिवंश राय बच्चन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे. इस मौके पर मौजूद साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों, कवियों व गणमान्य लोगों ने सर्वप्रथम डॉ हरिवंश राय बच्चन की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया. मौके पर समरेंद्र प्रसाद देव, हरिशंकर झा, दिलीप समदर्शी, हरिनंदन मेहता, रघुनंदन मंडल, अरविंद ठाकुर, धन्नू मिश्रा, सुनील दास, बिनोद कुमार तिवारी, पलकधारी मंडल, अनिल दास, शिवनारायण चौधरी अन्य साहित्य प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

