कुर्साकांटा. डीएम विनोद दूहन बुधवार को सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां गर्भगृह में महंत सिंहेश्वर गिरी ने विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कराया. इस दौरान पूर्व मंत्री सह न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने डीएम को बाबा सुंदरनाथ का प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया. डीएम विनोद दूहन ने सुंदरनाथ धाम स्थित सभा भवन में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही संवेदक को पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य का निर्देश दिया. डीएम श्री दूहन सुंदरी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुमरिया सुंदरी पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा से विद्यालय संचालन की विस्तृत जानकारी ली. डीएम ने विद्यालय में नाला निर्माण के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही. जिला पदाधिकारी सुंदरी से ग्राम पंचायत कमलदाहा पहुंचे. जहां जीविका भवन, मनरेगा भवन, मनरेगा से निर्मित सरकारी तालाब सहित अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी ली. वहीं जिलाधिकारी श्री दूहन प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड संचालित सभी योजनाओं के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं पूर्व मंत्री सह सिकटी विधायक सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की है. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति को लेकर भी जिला पदाधिकारी ने पीएचसी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इस मौके पर डीआरडीओ निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा, डीपीआरओ मनीष कुमार, एनईपी निदेशक विमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रशेखर, बीडीओ नेहा कुमारी, आरडी सह बीइओ संयम राज, सीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष सोनामनी गोदाम चंदन कुमार, कुआड़ी प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कुर्साकांटा प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

