अररिया. जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक शनिवार को न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों सहित उनके प्रतिनिधियों को विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिलाधिकारी अनिल कुमार, एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, पीपी रामानंद मंडल, सरकारी वकील अशोक कुमार पासवान, डीएसपी, डीपीओ, सिविल सर्जन सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

