अररिया. डीईओ संजय कुमार के नेतृत्व व संरक्षण में गुरुवार को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया में विशेष कक्षा के अंतर्गत जिलास्तरीय संयुक्त जांच परीक्षा सफलतापूर्वक की गयी. इस परीक्षा में जिले के सभी 11 विशेष कक्षा केंद्रों से कुल 220 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. खुशी की बात रही कि सभी पंजीकृत विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी. सभी 11 केंद्रों के नोडल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों ने बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित कराने में सक्रिय सहयोग दिया. उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त किया. डीईओ संजय कुमार के द्वारा चैरिटी के रूप में संचालित किया जा रहा है. अपनी ओर से समर्पित योगदान देकर वे न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की नींव भी रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

