अररिया. समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित बुनियाद केंद्र शुक्रवार को सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दिव्यांगजनों के लिये आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अररिया व फारबिसगंज स्थित बुनियाद केंद्र पर एक साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फारबिसगंज में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन नवीन कुमार नवीन के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा की स्थिति में आत्मरक्षा, बचाव व जीवन रक्षा के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम में डीपीएम द्वारा दिव्यांगों को आपदा से सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया. एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने दिव्यांगजनों को विभिन्न आपदा स्थितियों जैसे डूबने से बचाव, ठनका व भूकंप से सुरक्षित रहने के उपाय, सर्पदंश के बाद प्राथमिक उपचार, हृदय आघात के बाद सीपीआर सहित अन्य आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया. फारबिसगंज अनुमंडल से एडमिन लेखापाल राजा साहेब, ऑप्थेल्मिक अनिल कुमार व स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ राजेश कुमार ने प्रशिक्षण अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. एसडीआरएफ टीम के के टीम कमांडर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सिपाही प्रेम राज, चंदन कुमार व सत्यप्रकाश ने अपने अनुभव से दिव्यांगजनों को सुरक्षित जीवन जीने के लिए आवश्यक तकनीक को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

