कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के मेगरा मेंहदीपुर वार्ड संख्या 01 स्थित पीडीएस दुकान के समीप बुधवार को लाभुक उस वक्त उग्र हो गया जब पीडीएस दुकानदार बहादुर साह लाभुकों को पांच किलो अनाज की जगह चार किलो अनाज देने लगे. आक्रोशित लाभुकों में सिकंदर साह, किशोर साह, परमानंद पांडे, यामुन प्रसाद साह, शंकर साह, राजकुमार साह, विजय शर्मा, श्यामसुंदर साह, रामानंद साह, मनोज सिंह, पश्चलु सादा, मुकेश सदा, सूर्यानंद सदा, शिवानंद सदा, जयलाल, संजय सदा, झड़ी लाल सदा, कुशेश्वर सदा, गोपाल साह, अंजू देवी, विकास साह, पिंकी खातून, अवजून निशा,जमशेद अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार बहादुर साह व मो ताहिर लाभार्थी को प्रति यूनिट पांच किलो की जगह चार किलो ही देते हैं. कहने पर पीडीएस दुकानदार ध्यान नहीं देता है. वहीं पीडीएस दुकानदार बहादुर साह ने बताया कि पीडीएस दुकानदार को जहां लोडिंग व अनलोडिंग की राशि देना पड़ता है तो एसएफसी से प्राप्त अनाज का बोरा कहने को तो 50 किलो का आता है. लेकिन प्रत्येक बोरी की नापी में किसी में 44 किलो तो किसी में 45,46 किलो अनाज ही रहता है.
कहते हैं एमओ
एमओ मो आदिल अली ने कहा कि जानकारी मिली है. घटना स्थल का निरीक्षण कर दोषी पाये जाने पर पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

