फारबिसगंज. एकादशी के अवसर पर सोमवार को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक दुबे, पंडित अनिल पांडेय व व्यवस्थापक पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में इसी मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इस दिन श्री गीता जयंती भी मनायी जाती है. भगवान विष्णु जी के लिए व्रत, उपवास, पूजा व गीता जी का पाठ करने की परंपरा है. इस तिथि पर गीता का पाठ श्रवण करने से ज्ञान, भक्ति, शांति व मार्गदर्शन मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

