9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा लेकर अपराधी फरार, मामला दर्ज

हथियार के बल पर दिया लूट की घटना को अंजाम

बथनाहा. हथियार के बल पर ई रिक्शा छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बीते गुरुवार संध्या की बताया जा रही है. बथनाहा पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी अखिलेश बहरदार से बीते गुरुवार की संध्या को नरपतगंज थाना क्षेत्र के भंगही नहर के पास तीन युवकों ने हथियार दिखाकर ई रिक्शा छीन लिया. ई रिक्शा चालक ने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान मीरगंज चौक के पास हुई थी. उन्होंने उनसे मोबाइल नंबर लिया था. कहा कि जरूरी पड़ने पर वे भाड़ा पर अन्य जगह जाते है तो उन्होंने कहा हां जाते हैं. इसके बाद गुरुवार को उस व्यक्ति ने उन्हें मधुरा गांव जाने के लिए एक हजार रुपए में बात किया. भंगही चौक बुलाया वहां पहुंचने के बाद उन्हें नहर की ओर जाने को कहा. जहां पर पहले से कुछ लोग मौजूद थे. नहर पर पहुंचने के बाद वे लोग एक दुकान में कुछ खाये. इसके बाद पश्चिम दिशा की ओर जाने को कहा. कुछ दूर जाने के बाद मधुरा व चंदा के बीच सुनसान जगह पर ई रिक्शा पर बैठे व्यक्ति ने रुकने को कहा. रुकते ही पिस्टल निकालकर दिखाते हुए सिटी रिक्शा छीन लिया. पीछे बाइक से चल रहे उनके एक साथी ने बाइक पर जबरन बैठा लिया. कहा कि हो-हल्ला करोगे तो जान मार देंगे. इसके बाद अखिलेश को बाइक से कुछ दूर तक छोड़ दिया. घटना की सूचना बथनाहा थानाध्यक्ष को दिया गया. लेकिन बथनाहा थानाध्यक्ष ने फुलकाहा थाना भेज दिया. जिसके बाद जांच पड़ताल के बाद उसे नरपतगंज थाना भेजा गया. लेकिन वहां भी केश दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व एसपी से गुहार लगायी. फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel