7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: अररिया में भतीजा ने तलवार से काटकर चाची की ले ली जान, दिनदहाड़े निर्मम हत्या से खौफ में लोग

Bihar Crime News: अररिया में मामूली विवाद को लेकर भतीजा ने तलवार से काटकर चाची की निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

Bihar Crime News: बिहार के अररिया जिला स्थित नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 21 झरकाहा गांव में रविवार दोपहर दिनदहाड़े मामूली विवाद को लेकर भतीजा ने अपनी चाची को बीच सड़क पर ही तलवार से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित बाइक छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओ पर जांच की व शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा. पुलिस ने आरोपित की बाइक व तलवार जब्त कर ली है. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ब्लड के सैंपल लिये. मृतक फतेहपुर पंचायत के वार्ड 21 झरकाहा निवासी 45 वर्षीय ललिता देवी पति विनोद यादव बतायी जा रही है, जो पूर्व में वार्ड सदस्य थी.

भतीजा ने तलवार से चाची की कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार मृतका का पति विनोद यादव पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. दो पुत्री व एक पुत्र के साथ महिला घर में रहती थी. बराबर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था, इसी को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे ललिता देवी को अपनी सगी गोतनी से विवाद हुआ. इसके बाद आक्रोशित होकर भतीजा पारस कुमार पिता अमरेंद्र यादव बाइक से तेजी से प्रमुख चौक से तलवार के साथ अपनी चाची को घर के समीप ही मुख्य सड़क मार्ग पर पकड़ लिया, इसके बाद तलवार से बेरहमी से काट-काट कर हत्या कर दी व तलवार और बाइक छोड़कर फरार हो गया. थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर हत्या की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के साथ-साथ आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: Chhath Puja Alert: मुंगेर में भारी सुरक्षा बल के बीच होगी छठ पूजा, शहर से लेकर गांव तक पुलिस करेंगी गश्ती

हत्या से लोगों में खौफ

इस प्रकार दिनदहाड़े निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र के लोग खौफ में हैं, लोग एक ही बात बोल रहे हैं कि हे भगवान मामूली से विवाद में किस तरह सगे भतीजा द्वारा हत्या कर दी. इस प्रकार से हो रहे रिश्तों के कत्ल से माहौल में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं लोग छोटी से छोटी बात पर इस प्रकार से की जा रही हत्या का कारण बढ़ते तनाव को मान रहा है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel