पलासी. आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में एडीएम की अध्यक्षता में जोकीहाट विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. प्रशिक्षण में बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह मौजूद थे. प्रशिक्षण के क्रम में बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने व उस में सुधार के लिए आयोजित की गयी है. इस क्रम में प्रशिक्षक राजेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में जुड़ना जरूरी है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने,नाम हटाने की प्रक्रिया में पारदर्शी होना चाहिये. उन्होंने बताया की अवैध प्रवासी सहित अयोग्य व डुप्लीकेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर राजेंद्र प्रसाद साह, अनिल कुमार मंडल, नीतीश कुमार, रवि शंकर, गौतम कुमार, दिलनवाज सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. —– बाइक चोरी का मामला दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मैना टोला से भोज खाने के दौरान नुरुल के दरवाजे से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित बाइक मालिक डेंगा निवासी मो सद्दाम ने पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. घटना बीते 21 जून का बताया जा रहा है. थाना में विलंब से आवेदन देने का कारण खोजबीन करना बताया गया है. इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है