सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के अधिकारियों ने दिया धरना
अररिया. जिले में कार्यरत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के अधिकारियों ने मंगलवार को सांकेतिक धरना दिया. विभिन्न स्तरों पर संवर्ग के अधिकारियों के साथ पक्षपात व अन्यायपूर्ण विभागीय कार्रवाई से क्षुब्ध व अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में अधिकारियों ने बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर शांतिपूर्ण धरना दिया व काला बिल्ला लगाकर अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन किया. जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया. धरना प्रदर्शन में संघ के मंत्री हिमांशु प्रकाश झा, कोषाध्यक्ष मयंक मधुकर, जयशंकर झा, संजीव कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, मोहन पंडित, चंदन कुमार झा, कुमार गौरव बैधनाथ कुमार, अभिराम प्रसाद सिंह सहित जिले में कार्यरत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. धरना प्रदर्शन के संबंध में संवर्ग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र व राज्य प्रायोजित कई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है. बावजूद इसके न तो उन्हें कोई कार्यालय उपलब्ध कराया गया है और ना कर्मी, एक साथ उन्हें कई कार्यों की जिम्मेदारी सौंप दिया गया. कार्यों के निष्पादन में होने वाली देरी पर उन्हें पक्षपात व अन्यायपूर्ण विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. धान अधिप्राप्ति मामले में विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी तय की गयी है, लेकिन किसी स्तर पर चूक होने पर इसका खामियाजा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को उठाना पड़ता है. विभागीय कार्य व जिम्मेदारियों के निर्वहन में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए संघ के जिला इकाई द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जेआरसीएस, पूर्णिया व संघ के प्रदेश नेतृत्व को प्रेषित किया गया है. ज्ञापन में विभागीय कार्यों के निर्वहन में व्याप्त विसंगतियों का जिक्र करते हुए इसके निदान के लिए जरूरी सुझाव दिया गया है. संघ के सदस्यों ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यह सांकेतिक विरोध स्वरूप धरना का आयोजन किया गया है. सरकार द्वारा उनकी मांग, सुझाव व गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किये जाने से क्रमवार आंदोलन संचालित किया जाने की जानकारी संवर्ग के अधिकारियों ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

