अति पिछड़े का अलग मंत्रालय व आयोग बनाने मांग की अररिया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु व यात्रा संयोजक कुनाल बिहारी के नेतृत्व में आयोजित अति पिछड़ा न्याय यात्रा आज 10वें दिन अररिया जिले में पहुंची. यह यात्रा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है, जो राज्य की 38 प्रतिशत अति पिछड़ा आबादी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व व सामाजिक न्याय दिलाने के लिए समर्पित है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुणाल बिहारी ने बताया के कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश नेतृत्व व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने यात्रा के उद्देश्यों को साझा किया. साथ ही कर्पूरी चौपाल का आयोजन रामपुर, बिरवान नवटोली व चंद्रदेइ हटिया वार्ड संख्या 07 व 08 में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ. शाम में फुले मूवी स्क्रीनिंग गैयारी पंचायत भवन अररिया में किया गया. यात्रा के दौरान वक्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी अति पिछड़ा समाज के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम स्थानीय निकायों में आरक्षण 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत व स्वतंत्र अति पिछड़ा कल्याण मंत्रालय जैसी ठोस पहलु लागू करेगी. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तबरेज हसन, अब्दुस सलाम, मो इकबाल, गुलाब ठाकुर, मो कलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

