सिकटी. वरिष्ठ कांग्रेसी सह पूर्व मुखिया 83 वर्षीय पवन लाल मंडल का सोमवार को लंबी बीमारी कारण निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक है. राजीव कुमार मंडल ने बताया कि उनके पिता 1972 में मुखिया का चुनाव लड़े व जीत हासिल की व एक पंचवर्षीय 1972 -78 तक मुखिया रहे. डेरूआ पंचायत के पोखरिया के रहने वाले थे. 1942 में उनका जन्म हुआ था. जबकि राजनीति में 1970 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया. ताउम्र वह कांग्रेसी रहे. वर्तमान में कांग्रेस के राज्यस्तरीय डेलीगेट सदस्य थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह, मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल, जीप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, राजद नेता डॉ शत्रुघ्न मंडल, जिप सदस्या सुधा भारती, मुखिया संतोष झा, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ मंडल, मनोज झा सहित सैकड़ों लोगों ने उनके निवास पर पहुंच गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

