11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमन सर्विस सेंटर का किया उदघाटन

सीएसस में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी की मिलेगी सुविधाएं

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी का बुधवार को जिला प्रबंधक सीएससी रविंद्र कुमार व अंचलाधिकारी नजमुल हसन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. जबकि संचालन जोकीहाट सीएससी संचालक साकिब उर्फ जुगनू ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित अंचलाधिकारी ने कहा कि सीएससी ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. अब जोकीहाट प्रखंड के नागरिक अंचल कार्यालय में सीएससी के प्रशिक्षित वीएलइ ऑनलाइन राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की आमजनों को दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-लगान भुगतान, ई-मापी समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने यह भी कहा कि उक्त सभी सेवाएं नियत शुल्क पर उपलब्ध होंगे. सभी ऑनलाइन राजस्व सेवाओं से संबंधित शुल्क-दर भी प्रदर्शित किया गया है. इस केंद्र के संचालन से आम जनता को सरकारी सेवाओं की त्वरित व पारदर्शी सुविधा मिलेगी. —- पलासी में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू पलासी. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर का सीएसपी के जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार व सीओ सुशील कांत सिंह ने विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर सीओ सुशील कांत सिंह ने कहा कि सीएसपी ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. अब पलासी प्रखंड के नागरिक अंचल कार्यालय में सीएससी के प्रशिक्षित वीएलई, ऑनलाइन राजस्व सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग की आमजनों को दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-लगान भुगतान, ई-मापी सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है.5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel