नरपतगंज. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की घोषणा के बाद ही पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय सहित बाजार के आसपास प्रखंड व अंचल कर्मी चुनावी व सरकारी पोस्ट हटाते देखे गये. मुख्यालय सहित बाजार के आसपास के क्षेत्र में जितने भी वोटिंग बैनर पोस्टर लगे थे सभी को हटाया गया. बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर कोई भी चुनावी पोस्टर बैनर आदि नहीं लगाया जा सकता. अगर कहीं पर पोस्टर बैनर लगाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

