अररिया. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर बाल विवाह उन्मूलन को लेकर संचालित अभियान की मजबूती व इसे अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने की सामूहिक शपथ ली गयी. इस मौके पर डीपीओ आइसीडीएस, एसडीओ अररिया व फारबिसगंज, बीडीओ अररिया सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति व सभ्य समाज के लिए अभिशाप है. इस वजह से बालिकाएं असमय मातृत्व, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं, अशिक्षा का शिकार होती हैं. जिसका उनका समग्र विकास प्रभावित होता है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने बाल विवाह को रोकने की सामूहिक शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

