नरपतगंज.100 दिवसीय विशेष बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं प्रखंड के उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमर कांत कुमार, मध्य विद्यालय चकला, प्रावि चक्रदाहा के प्रधान शिक्षिका सुषमा कुमारी के नेतृत्व में भारत सरकार व बिहार सरकार के निर्देशन में बच्चों के बीच बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. कार्यशाला में बताया गया कि बाल विवाह का शिक्षा व स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है. समाज की भागीदार के साथ बाल विवाह को 2030 तक समाप्त करने की योजना पर जानकारी दी गयी. विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों ने बाल विवाह मुक्त अररिया जिला बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर संजय कुमार शर्मा, सोनू कुमार, अंकुश कुमार यादव सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

